Wednesday, 28 August 2013

युगो-युगोसे सिनेमे
गमोके बीज बोये है
मुस्कुराते हुये पल्कोके नीचे
हम बंद अखीयनमे रोये है …

आंधी, तुफां जलजले भरे
मोहब्बत के ईस राह मे
हम चंद बिखरे लम्होको
साथ अपने संझोये है …

 अब हमे पत्थरोके
पिघलनेका इंतजार नही
हा! वोभी तो किसीके यादमे
झरने बनकर रोये हे  …


ऐ मोहिनी तुझे भवर कहू
या मेरी मन की कल्पना
तेरी कयामत भरी नजरोमे 
हम सदियोसे खोये है ….


मधुशालासे लिपटी आपकी
ओठोकी दो पंकूलिया 

No comments:

Post a Comment